जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर, रोटरी क्लब स्टील सिटी, रोटरी क्लब दलमा एवं रोटरी क्लब मिडटाउन द्धारा संयुक्त रूप से रोटरी स्थापना का 117 वीं वर्षगांठ पलासबनी पंचायत के ग्रामीणों के साथ मनाया गया। रोटरी समुदाय दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब्स के अधिकारियों ने बच्चों को पुरुस्कार स्वरूप खेल-कूद सामग्री भेट किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। पलासबनी के ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से सबका स्वागत किया। आदिवासी नृत्य भी पेश किया जिसमे रोटरी के सदस्यों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पलासबनी में स्थित रोटरी विविध सेवा केंद्र में किया गया। इस दौरान डीजी प्रतिम बनर्जी ने रोटरी और समुदायों के आपसी सहयोग की अवश्यकता एवं महत्ता पर जोर दिया, जिससे की रोटरी की सेवा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। रोटेरियन डॉ अम्लान स्वैन ने ग्रामीणों को स्वक्षता एवं वैकसीनेशन के महत्व की जानकारी दी। रोटरी क्लब जमशेदपुर द्वारा निर्मित वाश स्टेशन का उद्घाटन भी डीजी प्रतिम बनर्जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मोना बहादुर ने किया। कार्यक्रम का समापन केक काट कर सभी के बीच वितरण करने के साथ हुआ। मौके पर प्रमुख रूप से रोटरी बिहार-झारखण्ड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रतिम बनर्जी, सुचंदा बनर्जी, अलोका नंदा बक्शी, श्वेता चाँद, मधुमिता सांतरा, जालपा पारेख, युवराज रणपारा, शिवा राव, डॉ आर भरत, डॉ केटी भतेना, जी आर मूर्ति, पंचायत प्रधान जगदीश सिंह आदि मौजूद थे। मालूम हो कि पूरे विश्व के रोटरी क्लब्स रोटरी स्थापना का 117 वीं वर्षगांठ को रोटरी समाज सेवा दिवस के रूप में मना रहा है।
Comments are closed.