JAMSHEDPUR NEWS :रोटारैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने ‘सशक्ति’ पहल के तहत 111 लड़कियों को शैक्षिक किट वितरित की
जमशेदपुर।
रोटारैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने ‘सशक्ति’ पहल के तीसरे संस्करण के अंतर्गत सिदगोड़ा के अवध टॉवर में 111 वंचित लड़कियों को शैक्षिक किट वितरित कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवमी पर कन्या पूजन के दौरान किया गया, जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
किट में स्कूल बैग, नोटबुक, पेन, पेंसिल, स्टेशनरी और एक ग्रूमिंग किट शामिल थी, जो जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों की लड़कियों को दी गई। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित लड़कियों की शिक्षा में आने वाली वित्तीय बाधाओं को कम करना है, जिससे वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक संसाधनों से सशक्त हो सकें।
इस कार्यक्रम को अर्का जैन विश्वविद्यालय के रोटारैक्ट क्लब, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, करीम सिटी कॉलेज और केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज सहित कई सहयोगी संस्थानों का समर्थन मिला। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष आरटीआर चंदन सिंह और सचिव आरटीआर शेखर सिंह ने क्लब सलाहकार आरटीआर अमित कुमार के मार्गदर्शन में किया। इसमें पीडीजी आरटीएन प्रतीम बनर्जी, आरटीएन शिवानी गोयल, आरटीएन डॉ. मुरली, डीआरआर रिंकू,डीआरएस मौशिका और वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं।
‘सशक्ति’ पहल के जरिए, रोटारैक्ट क्लब ऑफ स्टील सिटी ने ल ड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और लैंगिक समानता हासिल करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
Comments are closed.