जमशेदपुर–जुगसलाई स्थित राजधानी इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी (रिटको) जुगसलाई के वस्त्र व्यापारियों का तक़रीबन 30 से 35 लाख का माल दिए बिना अपना आफिस बंद कर फरार हो गया है।ज्ञात हो कि जुगसलाई के विभिन्न वस्त्र व्यापारियों का माल सूरत,बालोतरा,जैतपुर एवं अन्य स्थानों से रिटको ट्रांसपोर्ट से आता था।जिसकी डिलीवरी स्थानीय आफिस के माध्यम से की जाती थी।विगत एक वर्षों से ट्रांसपोर्ट के स्थानीय प्रबंधक द्वारा माल देने में टाल मटोल किया जा रहा था।किसी व्यापारी का 10 बोरा माल आने पर 5 ही दिया जा रहा था और 5 बाद में देने की बात की जा रही थी।इस तरह व्यापारियों का सैकड़ों बोरा माल ट्रांसपोर्ट द्वारा डिलीवरी नहीं किया गया।थक हार कर व्यापारियों ने कंपनी के मालिक से बात की ओर इस बाबत बताया।कंपनी के प्रतिनिधि तजिंदर सिंह नें जुलाई माह में दिल्ली से जमशेदपुर आकर व्यापारियों के साथ बैठक की और स्वीकारा की माल डिलीवरी नही हुई है और आश्वस्त किया कि व्यापारियों के नुकसान का भुगतान कंपनी करेगी।यह आश्वासन देकर कंपनी के प्रतिनिधि वापिस दिल्ली चले गए।नुकसान की भरपाई हेतु दूरभाष पर वार्ता जारी रही।इस बीच अचानक कंपनी ने जुगसलाई में अपना आफिस बंद कर दिया और चम्पत हो गई।इसकी लिखित शिकायत व्यापारियों ने जुगसलाई थानें में की है।
Comments are closed.