जमशेदपुर.
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जमशेदपुर और इसके आस -पास के क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई है.रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर का अधिकतम तापमान मंगलवार को 31.3 डि्ग्री मापा गया जो सामान्य से 2.6 अधिक था. वही न्य़ूयनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.9 अधिक रहा. उधर चाईबासा का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया. रांची का 28.2 डिग्री , डाल्टनगंज का 34.1 और बोकारो का 30.1 डिग्री रिकार्ड किय़ा गया.
बता दें कि मानसून के काफी देर से आने और भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था.लेकिन जून के अंतिम सप्ताह में पिछले दो दिनों की बारिश में तापमान काफी घट गया है जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
Comments are closed.