जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर की कला सास्कृतिक व समाजिक संस्था बोलबम संघ के द्वारा प्रकाशित “शिव सुधा” के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण सरदार बम हीरा लाल झा के द्वारा शिव दुर्गा रेलवे मन्दिर में किया गया। इस अवसर पर सरदार बम ने कहा कि शिव सुधा का द्वितीय संस्करण, प्रथम संस्करण की भांति ही लोकप्रिय साबित होगा साथ ही समाज के संस्कार में अभिवर्धन भी करेगी। इस अवसर पर शिव सुधा का सम्पूर्ण पाठ के साथ भजन कीर्तन किया गया । प्रसाद एवम भोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर अशोक झा, भोला पाठक, ललन चौधरी , सुरेश झा, राजीव रंजन, गोपाल झा, जितेंद्र झा, नीलाम्बर चौधरी, आदि बड़ी संख्या में बम और बमभोली उपस्थित थे।
Comments are closed.