जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. एसडी सिंह के पुण्य स्मृति में एसडी सिंह मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के तीसरे एवं अंतिम दिन आज ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उनकी अंतिम जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी, जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को आवश्यक चश्मा, दवा प्रदान करने के साथ ही ऑपरेशन कराये आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर उन्हें विदा किया गया। शिविर के अंतिम दिन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक कुमार सिंह, आशीष कुमार, हीरालाल, श्याम कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थेँ। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी का 781वां नेत्र शिविर उद्योगपति व समाजसेवी श्री राजकुमार अग्रवाल के संयोजन में 23 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा।
READ MORE :जमशेदपुर – 8 सितबंर को रेडक्रास भवन में रक्तदान शिविर
एम.भी. प्रसाद ने किया 22वां एसडीपी डोनेशन, कुल 128 बार रक्तदान कर बने सेंचुरियन डोनर
जमशेदपुर,। रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत नियमित रूप से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को रक्त एवं उसके अवयव (कम्पोनेन्टस) उपलब्ध कराये जा रहे है, इस कड़ी में एसडीपी डोनेशन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा मरीजों के जीवनरक्षा हेतु त्वरित मांग किये जाने पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनर समुह के प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के देखरेख में एसडीपी डोनेशन करवाया जा रहा है, जिसमें आज तीन एसडीपी डोनर ने अपनी प्लेटलेट्स दान जरूरतमंदों को लिए किया, जिसमें प्रीतिश जैन ने 19वीं बार एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) का दान किया, उन्होने 20 नियमित रक्तदान भी किया है, इस कड़ी में दूसरे एसडीपी डोनर टाटा स्टील कर्मी सिद्धार्थ सुमन ने 16वां एसडीपी डोनेशन किया, इन्होने कोविड के समय दो बार कॉन्वॉल्सेन्ट प्लाज्मा के दान के साथ 4 नियमित रक्तदान कर अबतक 22 बार रक्तदान किया है। एसडीपी डोनेशऩ में आज एम.भी. प्रसाद जी ने 22वां एसडीपी दान किया, श्री प्रसाद सेंचुरियन ब्लड डोनर है, इन्होने 106 बार नियमित रक्तदान कर आज 128 बार रक्तदान पूरा किया। रक्तदाताओं के सम्मान में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ. एल.बी. सिंह, वरीय टेक्निशियन अनुप श्रीवास्तव इनके एसडीपी डोनेशन के समय उपस्थित रहकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
READ MORE :Adityapur News :बीएमएस नेता बृजनंदन सिंह का निधन, अंतिम संस्कार 18 अगस्त को

