JAMSHEDPUR NEWS :जेएनटाटा की स्मृति में रेड क्रॉस-जेमीपोल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

271
AD POST

जमशेदपुर, 8 मार्च। प्रत्येक वर्ष महान जमशेतजी नौसेरवानजी टाटा के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन जेमीपोल द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से किया जाता है, यह मानवता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को निभाने की पहल है, आज स्वस्थ रक्त के लिए सबसे बेहतर उपाय स्वैच्छिक रक्तदान है और रेड क्रॉस सोसाईटी ने स्वैच्छिक रक्तदान को एक अभियान बनाया है, जिससे लोगों को आसानी से स्वस्थ व सुरक्षित रक्त उपलब्ध हो पाता है। उक्त विचार जेमीपोल की प्रबंध निदेशक स्वास्तिका बासु ने यहां साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। कार्यक्रम के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान पर उन्होने सभी को अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि महिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों के सामंजस्य से ही हम बेहतर समाज को देख पाते हैं। उन्होने कहा एक दिन नहीं बल्कि हर दिन नारी सम्मान और समाज के विकास को समर्पित हो तभी हम और बेहतर कर पायेंगे। आज रेड क्रॉस के रक्तदान शिविर का उद्घाटन जेमीपोल के प्रबंध निदेशक स्वास्तिका बासु के साथ समाजसेवी पूरबी घोष, डॉ. निर्जल झा, जेमीपोल की पदाधिकारी संतोषी, कम्पनी सचिव कीर्ति खेमका, रेड क्रॉस कार्यकर्ता शान्ता अधिकारी, सरस्वती सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सभी महिलाओं को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस की वरीय सदस्य पेट्रन पूरबी घोष ने कहा कि समाज में नारियों की सहभागिता में पुरुषों का बड़ा योगदान है, इसलिए महिला दिवस के अवसर पर हम उन पुरुषों के योगदान की भी बात करें, जिन्होने नारियों के लिए बाहर के रास्ते खोले और उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया। उन्होने कहा कि नारी पुरुष प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक के रूप में समाज के सबसे सशक्त स्तम्भ है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी महिला शक्ति का आभार प्रकट किया। रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 76 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कृष्णमुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में शुरु हुआ नेत्र शिविर
जमशेदपुर, 8 मार्च। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 762वां नेत्र शिविर समाजसेवी स्व. मटुकधारी लाल जी के पुण्य स्मृति में कृष्ण मुरारी चैरिटबेल ट्रस्ट के संयोजन में यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आज शुभारम्भ हुआ। नेत्र शिविर का उद्घाटन कृष्ण मुरारी चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कृष्ण मुरारी गुप्ता तथा समाजसेवी गणेश राव ने किया। शिविर में 110 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच टाटा मुख्य अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया। उन्होने 47 नेत्र रोगियों का चयन मोतियाबिन्द रोगियों के रूप में किया। स्वास्थ्य जांच में उपयुक्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 9 मार्च को लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। सोमवार 10 मार्च को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के पश्चात उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा के साथ आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान अतिथियों के साथ रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक घोषाल, प्रकाशभानु महतो, राधेश्याम कुमार, श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें।

 

AD POST

ओटी अप्रग्रेड कर नेत्र रोगियों को सुविधा देगी रेड क्रॉस
जमशेदपुर, 8 मार्च। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा नेत्र रोगियों के अंधापन निवारण के लिए चलाये जा रहे नेत्र ज्योति अभियान को सशक्त करने के उद्देश्य से राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में स्थित ऑपरेशन थियेटर के अपग्रेशन हेतु छगनलाल दयालजी सन्स लि. द्वारा अपने सीएसआर अभियान के तहत आज ऑपरेशन थियेटर का विस्तार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा छगनलाल दयालजी सन्स लि. के हार्दिक आडेसरा ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के पूरा होने पर 6 चिकित्सक आधुनिक माईक्रोस्कोप के साथ जहां नेत्र रोगियों का ऑपरेशन कर पायेंगे। वहीं बेहतर स्टरलाईजेशन एवं डॉक्टर ओटी रिफ्रेशमेंट रूम के साथ ही 50 नेत्र रोगियों के लिए आवासीय सुविधा जुड़ जायेगी। इस दौरान सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्र, विशाल सिंह, अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें।

 

मानवता के सेवा कार्यों से महिला दिवस पर रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने सम्मान प्रकट किया
जमशेदपुर, 8 मार्च। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज महिलाओं के दिवस के विशेष बनाने के उद्देश्य से लगभग सभी ने अपने स्तर से कुछ बेहतर कर महिलाओं के प्रति सम्मान को प्रदर्शित किया। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने आज महिलाओं के प्रति अपना सम्मान व्यकित करते हुए अपना 44वां एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने नियमित 36 रक्तदान भी किया है, और वे 80 बार रक्तदान करने वाले हो गये हैं, वहीं रेड क्रॉस सोसाईटी के रक्तदान अभियान संयोजक राधेश्याम कुमार ने अपना 50वां रक्तदान महिलाओं के सम्मान में आज पूरा किया। इसी कड़ी में रेड क्रॉस के उप सचिव श्याम कुमार प्रसाद ने आज 40वां रक्तदान किया।

 

महिला दिवस पर सर्वाईकल कैन्सर जागरुकता कार्यक्रम चलाया रेड क्रॉस वैक्सीन सेन्टर ने
जमशेदपुर, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए आज रेड क्रॉस वैक्सीन सेन्टर द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैन्सर की शुरुआती लक्ष्ण, पहचान, जांच एवं उपलब्ध टीके (वैक्सीन) के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान अरका जैन युनिवर्सिटी के अधिकारियों, प्रोफेसर एवं छात्राऔं के बीच चलाया। इस अभियान के तहत मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचिता सिन्हा ने सर्वाईकल कैन्सर के सम्बन्ध में एवं इसके प्रतिरोध के लिए उपलब्ध (वैक्सीन) की जानकारी प्रदान की। वहीं कार्यक्रम में सहयोगी के रूप मे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ज्ञान नारायण एवं रेड क्रॉस वैक्सीन सेन्टर के निर्मलेन्दू चौधरी तथा स्वीटी पाण्डेय उपस्थित थें। कार्यक्रम में उपस्थित अरका जैन के उपकुलपति डॉ. एस. एस. रजी ने अपनी महिला स्वास्थ्य इस अभियान की सराहना की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:17