जमशेदपुर ।
जिला यक्ष्मा कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम में शनिवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर पद से सेवानिवृत्त हुए श्री रविन्द्र कुमार के सम्मान में भावपूर्ण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिविल सर्जन कक्ष, खासमहल, परसुडीह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल द्वारा श्री रविन्द्र कुमार को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर की गई। कार्यक्रम में सहयोगियों और अधिकारियों ने श्री कुमार के योगदान को याद किया और उन्हें समाज व विभाग के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
READ MORE :CHANDIL NEWS :नारायण आईटीआई चांडिल में राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
जिला यक्ष्मा कार्यालय के लिपिक श्री रंजीत कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि रविन्द्र जी समय के बेहद पाबंध और ईमानदार कर्मी रहे। वे हमेशा अपने काम को प्राथमिकता देते थे। एसीएमओ कार्यालय के लिपिक श्री जसवंत कुमार ने भी कहा कि रविन्द्र जी को जब भी जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाई।
सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक रविन्द्र कुमार ने उनके हंसमुख और सरल स्वभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि वे हमेशा हर समस्या का समाधान सहजता से निकालते थे और चिंतामुक्त रहते थे।
मुख्य अतिथि डॉ. साहिर पाल ने अपने संबोधन में कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन के क्षेत्र में रविन्द्र कुमार का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। “वे हमेशा समय पर सही डाटा और रिकॉर्ड उपलब्ध कराते थे, जिससे विभागीय कार्यों की गति बनी रहती थी।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कर्मठ कर्मचारियों के योगदान से ही यक्ष्मा उन्मूलन जैसे अभियानों को सफलता मिली है।
समारोह में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो ने भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
READ MORE :Jamshedpur News :ना टाटा के साथ,ना टाटा के खिलाफ जवाहरलाल शर्मा हैं,जनता के साथ
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें डॉ. राजीव लोचन महतो, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के जसवंत कुमार, आदित्य कुमार नायक, जिला यक्ष्मा कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार सिन्हा, अर्जुन कालिंदी, नितीश कुमार, संजय चटर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
पूरे समारोह के दौरान भावनात्मक माहौल रहा। सहकर्मियों ने श्री रविन्द्र कुमार को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।


