जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा फाल्गुन महीने में रंगीलो फागण कार्यक्रम का आयोजन 26 फ़रवरी शनिवार को संध्या 4 बजे से साकची स्थित धालभूम क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मुस्कान अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजस्थानी व्यंजनों की चोखी ढाणी, होली धमाल गीत, कोलकत्ता टीम के द्वारा राजस्थानी नृत्य, फूलो की होली, समाज के विभूतियों/सहयोग कर्ताओ का सम्मान, बच्चो के लिए गेम जोन, राजस्थानी पगड़ी, खटिया में हुक्का का आनंद आदि होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पत्र द्वारा ही प्रवेश होगा। साथ ही यथासंभव राजस्थानी वेश-भूषा में पधारने का आग्रह भी किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक पिंकी केडिया एवं निधि अग्रवाल हैं।
Comments are closed.