जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी मेन रोड़ काशीडीह मोड़ के पास शनिवार की शाम लगभग 5 बजे एक ऑटो की चपेट में आने से झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू घायल हो गये। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी हैं। मोटर साइकिल भी छतिग्रस्त हो गयी हैं। घटना के बाद ऑटो छोड़कर चालक फरार हो गया। ऑटो का नंबर जेएच05 सीएम 7562 हैं। आस-पास के लोगों के सहयोग से राकेश साहू ने टेम्पो को साकची पुलिस के हवाले कर दिया।
Comments are closed.