जमशेदपुर। सामाजिक संस्था राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन साकची) द्वारा भुइयाडीह स्थित सिविल कोर्ट परिसर में स्थाई शीतल पेयजल अग्र जल लगाया गया, जिसका उद्घाटन परिषद के अध्यक्ष राम कृष्णा चौधरी एवं ओमप्रकाश रिंगसिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अग्र जल से आम जनता, वकील एवं सभी सरकारी तथा कोर्ट के कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मौके पर मौजूद कोर्ट के कर्मचारी मानव, ब्रह्मचारी कामेश्वर, धीरज कुमार, जय प्रकाश शर्मा, सहादत करीम, जय शंकर आदि ने राजस्थान कल्याण परिषद का आभार प्रकट किया कि वे लोग अब शीतल जल 12 महीना पी पाएंगे। इस मौके पर महावीर मोदी, उमेश शाह, दीपक पारीक, सांवरमल अग्रवाल, मोहित मुनका, प्रशांत अग्रवाल, विष्णु गोयल, बजरंग अग्रवाल, छेदी अग्रवाल, अनिमेष छपोलिया, सुनील देबूका, ललित सिंघानिया, ओम झाझरिया, रमेश मुनका, श्याम खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। मालूम हो कि राजस्थान कल्याण परिषद द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किया जाता है। अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे शहर में आम जनता को शीतल पानी पिलाने के लिए निःशुल्क चलित शीतल जल 45 दिनों तक चलाया गया था।
Comments are closed.