रेल खबर.


जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों से बिहटा,आरा आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन अब आरा से होगा. यह ट्रेन विधिवत रूप से 11 सितंबर से टाटानगर से आरा के लिए और 12 सितंबर को आरा से टाटा के लिए रवाना होगी. इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं इस ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो हरी झंडा दिखाकर कर रवाना करेंगे.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:रांची – न्यू गिरिडीह – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर को होगा उद्घाटन
*टाटा-दानापुर/दानापुर-टाटा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं*
गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटा-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का टाटा-दानापुर/दानापुर-टाटा के बीच समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से सुबह 8.15 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 7.30 मिनट पर दानापुर पहुंचेंगी. दस मिनट रूकने के बाद रात के 7.35बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी. दानापुर के बाद इस ट्रेन का ठहराव बिहटा होगा. बिहटा में 7.46 पर पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 7.48 मिनट में आरा के लिए रवाना होकर रात 8.35 मिनट पर आरा पहुंचेगी. उसी प्रकार गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस सुबह 5.00 बजे रवाना होकर बिहटा सुबह 5.18 मिनट में पहुंचेगी. दो मिनट रूकने के बाद 5.20 में बिहटा से रवाना होकर दानापुर सुबह 5.45पर पहुंचेगी . पांच मिनट रूकने के बाद दानापुर से 5.50 मिनट पर प्रस्थान कर शाम 5.15 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी. दानापुर-आरा के बीच इस ट्रेन का ठहराव बिहटा में होगा.
इसे भी पढ़े: -soutSOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
*जमशेदपुर के सांसद भी कर चुके है बक्सर तक ट्रेन बढाने की मांग*
वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी दुर्ग -राजेन्द्र नगर -दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस या टाटा -दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस का परिचालन बक्सर तक करने की मांग पहले भी कर चुके हैं. इसे लेकर वे रेल मंत्री तक से मिल चुके हैं.BJNN से बात करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन आरा तक अभी किया जा रहा है. जल्द ही इसका परिचालन बक्सर तक होगा. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके संसदीय क्षेत्र के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले.