Jamshedpur NEWS :भाजपा ज्वाइन करने के पहले ही विवादों में घिरे राहुल षाड़ंगी, चौहान के स्वागत पोस्टर में कोल्हान प्रभारी का तस्वीर हुआ छोटा
जमशेदपुर। सोमवार 23 सितंबर को बहरागोड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का शुरुआत होने वाला वाला है. जिसमें झारखंड विधानसभा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल षाड़ंगी उसी दिन भाजपा का दामन थाम सकते है। हालांकि भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई औपचारिक न राहुल की ओर से घोषणा की गई है। और न ही पार्टी की ओर से कहा गाया है। लेकिन राहुल ने भाजपा के झंडे के कलर का बहारागोडा में होर्डिंग लगा दिया। इस होर्डिंग के माध्यम से उसने झारखंड प्रदेश प्रभारी का स्वागत का पोस्टर लगा दिया है।
पोस्टर से बढ़ा विवाद
दरअसल राहुल षाड़ंगी उर्फ त्रषि कुन्नू षाड़ंगी ने एक पोस्टर बहारागोडा मे लगवाया है। इस पोस्टर में तो उपर के एक ओर राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता और दुसरे तरफ प्रदेश के बड़े नेता का तस्वीर लगाई गई है।वही एक ओर बङी सी अपनी तस्वीर लगावाई है । अपने आप को ऊपर और ऊंचा दिखने लिए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सह परिवर्तन यात्रा के कोल्हान प्रभारी डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी की तस्वीर को नीचे कार्यकर्ता की लाइन में चिपका दिया गया है। और यही बात दिनेशानंद गोस्वामी के समर्थको में नाराजगी है।यह नही इसकी शिकायत संगठन के उपर भी किया गया है। हालांकि दिनेशानंद गोस्वामी या उनके समर्थक खूल कर इसे लेकर कुछ नही बोल रहे है। लेकिन गोस्वामी के समर्थक किसी भी सूरत मे राहुल षाड़ंगी भाजपा में शामिल होने नही देने का मन बना रहे है।
परिवर्तन यात्रा को लेकर कर रहे बैठक
राहेल षाड़ंगी हाल के दिनों में बहारागोङा विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रम कर रहे है। वे लोगो को इस यात्रा में शामिल होने के लिए अपील कर रहे है।इस बात की जानकारी राहूल ने खूद अपने सोशल एकाउंट में दी है।
कौन है राहुल षाड़ंगी
राहूल षाड़ंगी पूर्वी सिंहभूम जिले के जाने माने अधिवक्ता कुनू षाड़ंगी के पुत्र है।और राज्य के पहले स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षाड़ंगी के भतीजे व बहारागोडा के पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी के चचेरे भाई है।
बहारागोडा सीट पर कई दावेदार
बहारागोडा सीट से चूनाव लङने के लिए पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी तैयारी कर रहे है।इसके अलावे पूर्व सांसद आभा महतो , जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो ने पुत्र कुणाल महतो इस सीट के लिए तैयारी कर रहे है। वही भाजपा ज्वाइन करने के पहले से ही राहुल का दावा है कि भाजपा उसे ही टिकट देगी।
Comments are closed.