
जमशेदपुर।


आर.वी.एस. अकादमी, डिमना रोड, मानगो, जमशेदपुर ने दिनांक 25 जून 2025 को एएसआईएससी जोनल वाद-विवाद प्रतियोगिता (सीनियर कैटेगरी) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन विद्यार्थियों में तार्किक चिंतन और प्रभावशाली अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
Jamshedpur News:इंदरजीत सिंह ने 25वीं बार प्लेटलेट्स दान कर रचा मानवता का कीर्तिमान
आज के वाद-विवाद का विषय था:
“मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा को पाठ्यक्रम का अनिवार्य भाग होना चाहिए।”
सीआईएससीई से संबद्ध विद्यालयों के सीनियर विद्यार्थियों ने इस ज्वलंत विषय पर गहराई से शोध कर, संतुलित एवं प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में ठोस दृष्टिकोण रखे, जिससे मंच पर चिंतन, संवेदनशीलता और स्पष्टता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस अवसर की गरिमा बढ़ाई श्री बिन्दा सिंह जी (चेयरमैन, आर.वी.एस. अकादमी), प्राचार्या श्रीमती वीशा मोहिंद्रा तथा उप-प्राचार्या श्रीमती पूजा सुमन ने। डॉ. परीनीता शुक्ला, प्राचार्या, आर.एम.एस. हाई स्कूल, सोनारी, ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई।
निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित विद्यालयों की अनुभवी अंग्रेजी शिक्षिकाएँ शामिल थीं, जिन्होंने विषयवस्तु, प्रस्तुति कौशल और प्रतिवाद क्षमता के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
JAMSHEDPUR NEWS : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
प्रतियोगिता के बाद निम्नलिखित परिणाम घोषित किए गए:
विषय के पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रज्ञा सिंह
विषय के विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता – लोयोला स्कूल की लक्षिता चौधरी
द्वितीय उपविजेता टीम – हिल टॉप स्कूल
प्रथम उपविजेता टीम – लोयोला स्कूल
विजेता टीम – सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल
विषय के पक्ष और विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता अब एएसआईएससी रीजनल वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं, जो उनकी तार्किक सोच, प्रभावी संप्रेषण और नेतृत्व क्षमता का परिचायक है।
आर.वी.एस. अकादमी सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को हार्दिक बधाई देता है। यह आयोजन वाक्चातुर्य की एक उत्कृष्ट मिसाल बना, साथ ही यह भी दर्शाया कि मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषयों पर संवाद और जागरूकता आज के शिक्षा जगत की अत्यंत आवश्यकता है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन करती हैं।