Jamshedpur News:आरo एसo बीo ट्रांसमिशंस इंडिया लिमिटेड यूनिट टू गम्हरिया में मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन
आरo एसo बीo ट्रांसमिशंस इंडिया लिमिटेड यूनिट टू गम्हरिया में मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया कैंप में कुल 362 यूनिट ब्लड का सांग्रह कर जमशेदपुर ब्लड बैंक को सौंप दिया गया

जमशेदपुर।

सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित आरo एसo बीo ट्रांसमिशंस इंडिया लिमिटेड यूनिट टू गम्हरिया में मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया यह कैंप जमशेदपुर ब्लड कैंप वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन (V V D) के सहयोग से संपन्न हुआ जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
चला कैंप में कुल 362 यूनिट ब्लड का सांग्रह कर जमशेदपुर ब्लड बैंक को सौंप दिया गया कैंप में रक्त दान करने वाले सभी कर्मचारियों की सराहना एवं प्रोत्सहन स्वरुप उपहार प्रदान किये गए
इस अवसर पर कंपनी के वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहेराउपस्थित थे एवं उन्होंने अपने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर तीन महीने में अपने विभिन्न प्लांट्स में रक्त दान शिविर का आयोजन करती है जिसमें हरेक स्तर के कर्मचारी दजसिे हर स्तर के कर्मचारी बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं इस अवसरपर उजममला बेहेरा और
नजलनी बेहेरा भी उपस्थित हुई एवं रक्त दान करने वाले को प्रोत्साहित किया
इस आयोजन में। विशिष्ट अतिथि के रूप में गम्हरिया प्रखंड के बीडीओ अभय
कु मार त्रिवेदी भी उपस्थित थे एवं उन्होंने ब्लड डोनेशन को महादान बताया और कहा कि आर एस बी के इस प्रकार के आयोजन से इंडस्ट्रियल एरिया के अन्य उद्योग भी प्रेरित होंगे और इस तरह के आयोजन से समाज का कल्याण होगा अन्य विशिष्ट अतिथि सी.आर.पी.एफ.157 बटालियन के कमांडेंट (2I C) सूर्य कांत कुमार सिंह भी शामिल हुए इस मौके परउन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को उत्साह पूर्वक रक्तदान करते देखउन्हें काफी प्रसन्नता हुई एवं कंपनी के इस समाज कलयाणकारी कायों की उन्होंने सराहना
की
प्लांट हेड अनुरागम वत्स ने इस कैंप का उदघाटन किया इस अवसर पर कंपनी के
ऐ.वी.पी. बिजनेस डेवलपमेंट सरोज साहू ने भी ब्लड डोनेशन कैंप का निरीक्षण किया
एवं कर्मचारियों की सराहना की ब्लड डोनेशन कैंप की जिम्मेदारी एचoआरo विभाग के सुयश वर्मा, जया सिंह ,सुनीता
भट्टा मिश्र , हेमंत प्रधान , सागरिका
श्वेता तिवारी , देवी प्रसाद प्रधान , सुशीला हााँसदा, आयुषी कुमारी एवं कमिटी मेंबर पंकज सिंह , बिमलेश कु मार, एस सी झा शंकर , अनिल , प्रदीप , संजय सोय, सुभाष महतो , इन्द्र केश, बिनोद एवं अन्य कमिटी
सदस्य संभाल रहे थे
Comments are closed.