JAMSHEDPUR NEWS :गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशपर्व को लेकर तैयारियां पूरी, सोमवार को टेल्को से निकलेगा भव्य नगर कीर्तन

सीजीपीसी ने जारी की नियमावली, भगवान सिंह ने नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं से बसंती या नीली दस्तार और ओढ़नी धारण करने की अपील की

190
AD POST

जमशेदपुर।

सिखों के दसवें गुरु साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशपर्व को लेकर सीजीपीसी ने सभी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर लीं है। 6 जनवरी सोमवार को टेल्को गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन को लेकर सीजीपीसी ने एक तरतीब (नियमावली) जारी की है और कोल्हान की सभी गुरुद्वारा कमिटियों को इस संबंध में सूचित भी कर दिया गया है।
शनिवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संगत के नाम सन्देश देते हुए कहा की गुरु साहब का जन्म दिहाड़ा श्रद्धा भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपने बच्चों को सिख इतिहास से अवगत कराएं। भगवान सिंह ने अपीलपूर्वक कहा कि सभी श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के सम्मान में बसंती या नीली दस्तार और ओढ़नी धारण कर पालकी साहिब का स्वागत करे।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने कोल्हान की सभी 34 गुरुद्वारा कमिटियों से अपील करते हुए बयान जारी किया है कि प्रकाशपर्व के पावन मौके पर संगत तथा अन्य संस्थाएं दर्शक बनने के बजाय केसरी या नीली दस्तार और ओढ़नी धारण कर बड़ी संख्या में सीजीपीसी के साथ नगरकीर्तन में शामिल हों।

AD POST

पारम्परिक परिधान करें धारण, प्लाजो और पारदर्शी वस्त्र न पहने बीबियां: स्त्री सत्संग सभा

बुलेट से पटाखा फोड़ना वर्जित, ट्रैफिक नियमों का करें पालन: नौजवान सभा

चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन की सुबह ठीक साढ़े ग्यारह बजे टेल्को गुरुद्वारा साहिब से रवानगी होगी तथा पूर्व निर्धारित मार्ग से होता हुआ शाम को ठीक पांच बजे साकची गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। टेल्को गुरुद्वारा से गुरु महाराज जी की पालकी साहिब की रवानगी भव्य रूप से होगी।
महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित रूट अनुसार सुबह साढ़े ग्यारह बजे टेल्को गुरुद्वारा से भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो टाटा मोटर्स मेन गेट, नीलडीह गोलचक्कर, तार कंपनी, टिनप्लेट, गोलमुरी, आर डी टाटा गोलचक्कर व कालीमाटी रोड़ होते हुए साकची गुरुद्वारा में पहुंच कर शाम पांच बजे संपन्न होगा।
सभी गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन के विशेष दिवान का आयोजन होगा साथ ही इस शुभ अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारों में अटूट लंगर की व्यवस्था होगी। सीजीपीसी ने सभी गुरुद्वारा कमिटियों से अपील करते हुए कहा कि अपने संबंधित रूट मार्ग पर पालकी साहिब के स्वागत के लिए सजावटी तोरण द्वार लगायें। पुरे नगरकीर्तन के ट्रैफिक की जिम्मेदारी सेंट्रल सिंह नौजवान सभा ही होगी।
वहीँ, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ने पूर्व में बैठक कर बीबियों (महिलाओं) को पारम्परिक परिधान पहनने की सलाह देते हुए कहा है कि प्लाजो और पारदर्शी वस्त्र धारण करने से भी बचें। सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने सभी इकाइयों को कहा है कि बुलेट से पटाखा फोड़ने पर मनाही रहेगी और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करते हुए संगत को नियम पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा। पालकी साहिब के सजावट की सेवा बीबी कुशलदीप कौर जबकि पालकी साहिब की निगरानी की सेवा तरनप्रीत सिंह बन्नी को सौंपी गयी है।
विभिन्न जत्थे क्रमानुसार 1 घुड़सवार, 2 गतका पार्टी (पगड़ी सिखलाई, सिख विजडम और निहंग जत्थेबंदी), 3 विभिन्न स्कूल, 4 सीजीपीसी, 5 जाग्रति मंच, 6 निशान साहिब और अकाली दल के पांच प्यारे साहिबान, 7 पालकी साहिब, 8 गुरुप्यारी साध संगत, 9 स्त्री सत्संग सभा, 10 कीर्तनी जत्थे, 11 सफाई टीम नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे।
वहीँ नगर कीर्तन समाप्ति पर साकची गुरुद्वारा साहिब में पालकी साहिब का स्वागत श्रद्धा और धूमधाम से किया जायेगा। साकची में नगर कीर्तन पहुँचने पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:22