Jamshedpur News:साकची बाजार शिव मंदिर में 36वॉं श्याम महोत्सव 8 फरवरी को, तैयारियां शुरू

0 161

जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 36वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव आगामी 08 फरवरी शनिवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां को लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक श्याम परिवार के संरक्षक उमेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उमेश शाह ने पिछले वर्ष के श्याम महोत्सव के आय-व्याय का विवरण दिया। साथ ही आगामी 36वां श्याम महोत्सव के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि शनिवार 08 फरवरी को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, कोलकाता से विवेक शर्मा शहर आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगें। बाबा का अखंड ज्योत रात्रि 8.30 बजे प्रज्जवलित होगा। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। गुरूवार 06 फरवरी को महिलाओं द्वारा मेंहदी उत्सव कर बाबा का आगमन किया जाएगा। 09 फरवरी रविवार को सभी श्याम भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन सुबह 11.30 बजे निशान की पूजा होगी। दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1500 से अधिक भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगें। महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा।
बैठक में इनकी रही उपस्थितिः- बैठक में प्रमुख रूप से बीजू चौधरी, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, सुभाष शाह, शंकर सिंघल, सुरेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, सीताराम देबुका, मनोज अग्रवाल, शंभु खन्ना, छेदी अग्रवाल, भोला चौधरी, पवन धानुका, महेंद्र मोदी, विनोद शाह, सुशील अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, पप्पू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश चौधरी, राजेश संघी, अशोक संघी, कमल सिंघल, बजरंग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, योगेश मोदी, अमित खंडेलवाल, नवीन कांवटिया, मुकेश बंसल, पंकज संघी, उमा चेतानी, निशा सिंघल, नेहा अग्रवाल, प्रीति कांवटिया, रजनी बंसल, सुशील संघी, संजना अग्रवाल, निधि मोदी, पूजा मोदी, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा शर्मा सहित 150 से ज्यादा श्याम भक्त मौजूद थे।
======================= =======

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More