Jamshedpur News: जेंडर हिंसा के खिलाफ चल रहे अभियान में भाग लियाहिस्सा लेने आए फिल्म निर्देशक इकबाल दुर्रानी
धीरोल में महिला हिंसा के खिलाफ दीवार लेखन
Jamshedpur।
जेंडर हिंसा के खिलाफ चल रहे 16 दिवसीय अभियान के तहत आज सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा से जुड़ी किशोरियों ने झारखण्ड के जमशेदपुर के पोटका के धीरोल गांव में दीवार लेखन कर महिला हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
वही पृथला गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए फिल्म निर्देशक एवं पटकथा लेखक इकबाल दुर्रानी ने भी नजरिया बदलो अभियान का समर्थन किया इस दौरान उन्होंने महिला हिंसा के खिलाफ चलाए जा रहे युवक के अभियान की सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास एवं सी ओ इम्तियाज अहमद भी उपस्थित थे
Comments are closed.