पोटका।

जनसेवा का असली चेहरा तब सामने आता है जब संकट की घड़ी में मदद समय पर मिलती है। पोटका प्रखंड के निवासी अशोक टोप्पो (45 वर्ष) का निधन मंगलवार को वेल्लोर स्थित सीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। अशोक टोप्पो को ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए उनके पुत्र सुनील टोप्पो ने 20 जून को अस्पताल में भर्ती कराया था। लंबे समय तक इलाज चलने के बाद दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : बिष्टुपुर में श्रीमद भागवत कथा का समापन, मयंक महाराज ने दिए स्वास्थ्य व आध्यात्म के सूत्र
इलाज पर परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी थी। करीब चार लाख रुपये का खर्च इलाज में लग चुका था और जब शव घर लाने की जरूरत पड़ी, तो सुनील टोप्पो के पास अंतिम यात्रा के लिए भी पैसे नहीं थे।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS :डायन प्रथा अधिनियम की हो समीक्षा—सरयू राय
ऐसे कठिन समय में उन्होंने पोटका विधायक संजीव सरदार से सहायता की गुहार लगाई, विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे मृतक का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस के माध्यम से पोटका लाया जा सका।
मृतक के परिजनों ने विधायक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।