JAMSHEDPUR NEWS :Poets Of Jamshedpur के ताजा संस्करण में श्रेन्या के नेतृत्व में ‘वसंत’ पर कवियों ने सजाई महफिल

जमशेदपुर
श्रेन्या के नेतृत्व में Poets Of Jamshedpur का कांरवा इतना आगे बढ़ चुका है कि पीछे मुड़ने का प्रश्न ही नहीं है.कदमा स्टारबक्स में आयोजित ताजा संस्करण में थीम ‘वसंत के आगमन’ और उससे जुड़ी भावनाओं से जुड़ा था, जिस पर नई युवा प्रतिभाओं ने बड़ी सरलता और मधुरता से अपनी कविताएं पढ़ीं.
मन में उमंग है
करुणा लेकर आया वसंत हैकैसी हया ये कैसी अदाओं का रंग है
चर्चा अनंत लेकर आया वसंत है

क्षमाश्री दुबे ने वसंत पर अपनी कविता की उपरोक्त पंक्तियां सुनाईं तो पूरा हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.यह तो सिर्फ एक झांकी थी,एक के बाद एक लगातार युवा प्रतिभाएं आईं और उन्होंने वसंत पर कविताओं की ऐसी फुहार बरसाई कि लोग भूल ही गए कि गर्मी ने वक्त से पहले ही दस्तक दे दी है.निशांत,माॅनद्रीता, दिव्यांशी,निखत परवीन,संतोषी नाथ,अक्षित, वैष्णवी,अरविंद और अन्य युवा कविताओं की कविताएं लोगों को खूब भाई.
कार्यक्रम के दौरान युवा लेखिका अंकिता सिंह की तीसरी पुस्तक Cinders And Summits का विमोचन हुआ.अंकिता सिंह ने इस किताब को लिखने के पीछे की अपनी यात्रा को साझा किया.
कार्यक्रम में पत्रकार अन्नी अमृता,शिक्षिका रंजू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Poets Of Jamshedpur एक ऐसा मंच बन चुका है जहां बेझिझक किसी भी उम्र के लोग आकर अपनी कविताएं साझा करते हैं.हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त क्षेत्रीय भाषाओं को भी ध्यान में रखकर विशेष संस्करण का यहां आयोजन हो चुका है.पिछले कुछ महीनों से कदमा के स्टारबक्स में अक्सर रविवार को श्रेन्या के नेतृत्व में कवियों का जुटान होता है जहां कविताओं के कई रंग देखने को मिलते हैं.