जमशेदपुर, : जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आज ग्रामीण क्षेत्र के लिए मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण की उपस्थिति के साथ सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक और थाना प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में सबसे पहले जिले में पूर्व से लंबित कांडों, वारंट एवं कुर्की मामलों की स्थिति की समीक्षा की गई। एसएसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसे मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।इसके अलावा पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया को गति देने पर बल दिया गया। बैठक में CCTNS पोर्टल के अद्यतन, केस निस्तारण की प्रगति, लंबित पॉक्सो मामलों तथा ई-साक्ष्य अपलोड की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
READ MORE :Jamshedpur News :नो हेलमेट-नो फ्यूल, CCTV से होगी सख्त निगरानी
एसएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सघन गश्ती की व्यवस्था और बेहतर की जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए। साथ ही, कानून-व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ प्रिवेंटिव पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया और आवश्यक रणनीति साझा की।
READ MORE :Jamshedpur News :बोड़ाम का शहद बनेगा ब्रांड, सखी मंडल महिलाओं का कारोबार करेगा करोड़ पार

