jamshedpur
शनिबार को रात्रि 10 बजे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के घर मिलने पहुचे पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो बताते चले कि आगामी 17 फरवरी को आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह पत्थरी का ऑपरेशन टीएमएच अस्पताल में कराए थे और छूटी लेकर घर मे डॉक्टरों के सलाह पर आराम कर रहे थे कि उड़ीसा में चुनावी रैली में शामिल होने आए थे कि सूचना मिली कन्हैया सिंह की तबियत खराब है तो मिलने घर आ पहुँचे ।
उक्त अवसर पर सुदेश महतो ने सेहत में सुधार हेतु आराम करने की सलाह दिए और बेहतर स्वास्थ्य के लिये डॉक्टरों से परामर्श लेकर कार्य करने की सलाह दिए पार्टी सुप्रीमो संग प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस, देवशरण भगत,हरेलाल महतो,संजय महतो,नन्दू पटेल शामिल हुए,
उक्त अवसर जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के फणीभूषन महतो,कमलेश दुबे,अजय सिंह बब्बू,मुन्ना सिंह ब्रजेश,अप्पू तिवारी,अरूप मल्लीक,ललित सिंह,स्वरूप मल्लीक,महेश सिंह,ब्रजेश सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।
Comments are closed.