Jamshedpur News:परसुडीह के विद्यासागर पल्ली में लखवीर कौर के नेतृत्व में उत्साह के साथ मना गणतंत्र दिवस, बतौर अतिथि शामिल होकर अन्नी अमृता ने फहराया झंडा
जमशेदपुर.
पूरे देश में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.इस दौरान छोटी छोटी कॉलोनियां भी पीछे नहीं रहीं.
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित विद्यासागर पल्ली में महिला जिला कांग्रेस के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष लखवीर कौर की तरफ से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ. इसमें वरिष्ठ पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता बतौर अतिथि पहुंची और झंडा फहराया.
समारोह में छोटे -छोटे बच्चों में गणतंत्र दिवस और अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था…इस दौरान मुकुल कुमार कालिंदी , सुरेंदर कौर, दबिदंर सिंह व अन्य मौजूद थे.
लखवीर कौर ने बताया कि हर साल यहां उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है.
वहीं अन्नी अमृता ने कहा कि सही मायने में हमारा देश तब ही गणतंत्र कहलाएगा जब यहां हर व्यक्ति अपना रोल बेहतर करेगा और देश के विकास में योगदान देगा.जब किसी गरीब को इलाज के अभाव में मरना नहीं पड़ेगा.जब न्याय के लिए लोगों को ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी.