साकची मुंशा सिंह बाग़ान में जरुरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा ।
जमशेदपुर : ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से निरंतर कंबल वितरण अभियान जारी रखते हुए आज वर्ष 2024 के प्रथम दिन भी कंबल सेवा जारी रखी और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया ।
संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में आज साकची स्थित मुंशा सी सिंह बाग़ान आदि क्षेत्रों में जरुरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा किया गया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि ग़रीबों की दुआओं में ही परमात्मा बस्ते है उन्हें ख़ुशी है की आज प्रत्येक स्वयसेवी संस्थाएँ यथा संभव सेवा का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हर हर महादेव सेवा संघ परिवार अपने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह निक्कू , नींदी सिंह , अखिलेश पांडेय , गोपी कुमार, मन्नु ढोके , एवं स्थानीय सहयोगियों में रोहित मण्डल, टॉबी सिंह, लखी कौर , ममता पृष्टि , अमन सिंह , रानी कोर, ममता दास, रेनू दास आदि शामिल थे।
एवं अन्य मौजूद रहे।
Comments are closed.