JAMSHEDPUR NEWS :एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन,
993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों का किया गया चयन
जमशेदपुर।
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार शमिल हुईं। उन्होने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दिया।
मेला में 35 नियोजकों से प्राप्त कुल 3241 रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया गया। Ram Krishna Forgings Limited, Omni Auto Limited, Sudhisha Foundry, Sriunhat Groups, Dream Steam Digital, ConneQt Corp, Brakes India Limited, Beekay Steel Private Limited, Jamuna Auto Limited इत्यादि के द्वारा कुल 3241 अलग-अलग पदों पर जिसके लिए न्यूनतम योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टर, स्नातक, आई०टी०आई०, डिल्पोमा, बी०टेक तक था। रोजगार मेला में लगभग 2000 अभ्यार्थी शामिल हुए जिसमें कुल 993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया।
श्री अजय कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के साथ-साथ उप निदेशक (नियोजन), जमशेदपुर-सह-मुख्यालय, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड के अलावे श्री प्रत्युश शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), श्री अलोक कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां, श्री सन्दीप किस्पोट्टा, नियोजन पदाधिकारी किरीबुरू, (पश्चिमी सिंहभूम), सुश्री अनामिका तिकी, नियोजन पदाधिकारी एवं श्री राहुल कुमार, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर तथा कार्यालय के कर्मियों के देख-रेख में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया।