JAMSHEDPUR NEWS :पूर्णिमा साहू की जीत पर मंगलवार को पूर्वी विधानसभा के चार मंडलों में निकलेगी आभार सह आशीर्वाद यात्रा
पूर्णिमा साहू की जीत पर मंगलवार को पूर्वी विधानसभा के चार मंडलों में निकलेगी आभार सह आशीर्वाद यात्रा, गोलमुरी मंडल क्षेत्र से होगा शुभारंभ, बर्मामाइंस, टेल्को एवं बिरसनागर भी पहुंचेगी आभार यात्रा, बैठक में बनी रूपरेखा।
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत पर भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मंडलों में आभार यात्रा निकालेगी। आभार यात्रा का शुभारंभ गोलमुरी मंडल क्षेत्र से सुबह 10 बजे होगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी। आभार यात्रा में विधायक पूर्णिमा साहू जनता के विश्वास और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त कर आशीर्वाद लेंगी। यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने और इसे सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सोमवार को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गयी। बैठक के दौरान विभिन्न मंडलों में नियुक्त प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आभार यात्रा को मंडल क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर मंथन किया गया। आभार यात्रा का शुभारंभ मंगलवार सुबह 10 बजे गोलमुरी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात प्रारंभ होगी। इसके बाद यात्रा गोलमुरी बाजार समेत गोलमुरी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बर्मामाइंस पहुंचेगी। बर्मामाइंस के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के पश्चात आभार यात्रा का आगमन टेल्को मंडल क्षेत्र में होगा। ततपश्चात, यात्रा बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रस्थान करेगी।
वहीं, बुधवार को सुबह 10 बजे, आभार यात्रा बारीडीह मंडल, सीतारामडेरा एवं साकची पूर्वी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जनता का आभार व्यक्त कर समाप्त होगी। आभार यात्रा को लेकर कार्यकताओं में उत्साह का माहौल है और कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
बैठक में सीतारामडेरा के प्रभारी गुंजन यादव, बिरसानगर के प्रभारी भूपेंद्र सिंह, बर्मामाइंस के प्रभारी मिथिलेश सिंह यादव, गोलमुरी के प्रभारी दिनेश कुमार, साकची पुर्वी के प्रभारी संजीव सिंह, टेल्को के प्रभारी राकेश सिंह, बारीडीह के प्रभारी खेमलाल चौधरी समेत मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, सूरज सिंह, विकास शर्मा, बबलू गोप, जीवन लाल, सुरेश शर्मा, युवराज सिंह समेत वरीय नेताओं के साथ मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.