Jamshedpur News:नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दृष्टिहीन दिव्यांगो को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक, स्मार्ट स्टिक पाकर खुश हुए दिव्यांग, जताया संस्था का आभार

112
AD POST

जमशेदपुर। वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से जमशेदपुर प्रखंड के दलदली पंचायत के गोबिंदपुर माहतोबांध निवासी किष्टमणि प्रमाणिक एवं दिवाकर माहतो को अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक भेंट किया गया। शुक्रवार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर दोनों नेत्रहीन दिव्यांगों को संस्था वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया गया। किष्टमणि प्रमाणिक एवं दिवाकर माहतो जन्म से ही देख पाने में असमर्थ थे। जिसकी जानकारी समाजसेवी एवं जादूगोड़ा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के माध्यम से नाम्या स्माइल फाउंडेशन के कुणाल षाड़ंगी को दी गयी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले की गंभीरता समझते हुए वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर दोनों को स्मार्ट स्टिक प्रदान की। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने स्मार्ट स्टिक के बेहतर उपयोग एवं रखरखाव के संबंध में उन्हें पूरी जानकारी भी दी।

AD POST

इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नेत्रहीन की डगर कितनी मुश्किल है, इसका एहसास आपको तब होगा जब आप पल दो पल के लिए अपनी आंखें बंद कर कदम बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कुणाल ने उम्मीद जताई कि दोनों विशेष युवा साथियों की डगर को आसान बनाने के लिए यह आधुनिक स्मार्ट स्टिक उनकी हरपल मदद करेगा। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी। उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं संस्था वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कभी ना भूलने वाला क्षण है।

इस मौके पर समाजसेवी राहुल अग्रवाल, अशोक गोप, राखहरी महतो, खुदीराम महतो, निरंजन महतो, संकर चंद्र महतो, ललित महतो, गणपति महतो, असित पारामणिक, परिक्षित प्रमाणिक, कृष्णा पद महतो, मुचीराम महतो, अनिल चंद्र महतो, प्रेम चांद महतो, सुनील महतो,अजय मुर्म समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:01