जमशेदपुर : नवरात्र की महाअष्टमी पर पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर बंगाली पाड़ा स्थित श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित पारंपरिक दुर्गा पूजा में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पोटका के विधायक संजिव सरदार सपरिवार पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
READ MORE :Jamshedpur News :सांसद विद्युत महतो ने दिखाया मानवता का परिचय, मृतक मरीज का ₹3 लाख का बिल कराया माफ
कई पंडालों का किया भ्रमण
हल्दीपोखर में पूजा-अर्चना के बाद विधायक संजीव सरदार ने प्रखंड के बांगो, शंकरदा, जादूगोड़ा और डुमरिया समेत अन्य क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों का भी भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दीं और आयोजकों से भव्य और अनुशासित आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :62 लाख रुपए की लागत से किताडीह-ग्वालापट्टी में बनेगी सड़क, पोटका विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास
“नवरात्र सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं, सांस्कृतिक उत्सव भी” – विधायक
इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा, “नवरात्रि का पर्व सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक उत्सव है। यहां लोग भक्ति, श्रद्धा और सहयोग की भावना से बड़े स्तर पर पूजा का आयोजन करते हैं। यही हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी शक्ति है।”
पूजा में उमड़ा जनसैलाब
महाअष्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना और पुष्पांजलि देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। पूरा माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। मौके पर उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, बबलू चौधरी, सुकुमार गोप, देव पालित, शुभम बोस, रोहित राम, शुभो पालित, संस्कार एकघरा, कल्याण सरकार, देबू शर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे



