Jamshedpur News :अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर “लोकतंत्र के पहरेदार ” वीडियो इंटरनेट पर खूब हो रहा है वायरल
गायक अजीत अमन ने पिछले वर्ष किया था लौंच
जमशेदपुर :अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर एक वीडियो एलबम ” लोकतंत्र के पहरेदार ” सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है| विशेष रूप से पत्रकारों के बीच यह गीत खूब पसंद किया जा रहा है| इसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप पर ज्यादा शेयर किया जा रहा है| पिछले वर्ष इस वीडियो एलबम को लौंच हुआ था| इस वीडियो एलबम में झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने आवाज दी है| इस गीत में विशेष रूप से कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद व चौथे स्तंभ की भूमिका पर बनाई गई है| इस वीडियो एलबम का निर्माण नेहिष साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और शिक्षक आलोक राज सिंह है| वहीं निर्देशक मनोज पाण्डे और गीतकार अमित तिवारी है|
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम “मजदूर”का किया पोस्टर लौंच
वीडियो में पत्रकारिता व पत्रकारों को राष्ट्र निर्माता के रूप में दिखाया गया है
गायक अजीत अमन ने बताया कि गीत के लिरिक्स में पत्रकारिता की स्वतंत्रता और स्वाभिमान को
दिखाया गया है| साथ ही पत्रकारों कि पहचान “कलम ” को एक शक्ति के रूप में दिखाया गया है| गायक अजीत अमन ने बताया कि पत्रकारिता व पत्रकार राष्ट्र निर्माण में असाधारण भूमिका निभाता है| इसलिए पत्रकारिता और पत्रकारों के सम्मान में इस वीडियो एलबम को बनाया गया है| उन्होंने कहा कि इस वीडियो को पिछले वर्ष रिलीज हुआ था| उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता है। उनकी कलम में इतनी धार होती है कि बड़े से बड़े घपले, घोटाले उजागर हुए हैं और गलत काम करने वालों को जेल हुई है लेकिन पत्रकार कभी झुकता नहीं। वह स्वाभिमानी व ईमानदार होता है।
Comments are closed.