Jamshedpur News: राजेन्द्र विद्यालय में 11वीं के 100छात्रों हुए फेल
11वीं के 100छात्रों के फेल होने पर राजेन्द्र विद्यालय में अभिभावकों ने किया हंगामा,स्कूल पर लगाए आरोप, कहा , नहीं होती पढाई
जमशेदपुर.
शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार राजेन्द्र विद्यालय में 11वीं कक्षा में 100छात्र छात्राएं फेल हो गए हैं. इसको लेकर स्कूल परिसर में खूब हंगामा हो रहा है.बड़ी संख्या में अभिभावक वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं.उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उनकी बात नहीं सुन रहा है.
अभिभावकों ने सवाल उठाया है कि बगैर स्कूल की गलती के इतनी संख्या में कैसे बच्चे फेल कर सकते हैं? अभिभावकों ने बताया कि पिछले साल पास से कुछ नंबर आने पर कई बच्चों को प्रमोट किया गया था लेकिन इस साल बच्चों को प्रमोट नहीं किया गया है जिससे सभी मानसिक दबाव में हैं.अभिभावकों ने कहा कि परिजनों की गलती से एक दो या आठ दस बच्चे फेल हो सकते हैं लेकिन डेढ सौ बच्चों में से 100फेल हो जाएं तो ये कहीं न कहीं ये स्कूल की लापरवाही है.उधर बताया जा रहा है कि कक्षा 9में भी 77बच्चे फेल हो गए हैं.
Comments are closed.