JAMSHEDPUR NEWS :एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई ने चलाया वस्त्र वितरण एवं जागरूकता अभियान

31

जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई ने रविवार को एक वस्त्र वितरण अभियान का आयोजन किया, जिसमें समाज सेवा के साथ जागरूकता गतिविधियों को जोड़ा गया। एनएसएस के प्रोग्राम समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के नेतृत्व और एनएसएस अध्यक्ष सत्यम् शुक्ला, उपाध्यक्ष इंद्रनील चटर्जी, मीडिया प्रमुख अभिषेक कुमार और पीजी प्रतिनिधि आरती शर्मा के मार्गदर्शन में 40 स्वयंसेवकों की टीम सुबह 9 बजे कैंपस से रवाना हुई।

अभियान का पहला चरण सितारामपुर डैम के समीप वास्को नगर ग्राम सभा में हुआ, जहां पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों को बड़ी संख्या में कपड़े वितरित किए गए। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ. जयेंद्र कुमार और एनएसएस स्वयंसेवक रोहित शुक्ला ने ग्रामीणों को शिक्षा, भ्रष्टाचार विरोधी उपायों, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय एवं समरसता इत्यादि पर लोगों को जागरूक किया तथा 500 से अधिक व्यस्त महिला वृद्ध एवं बच्चों के बीच में वस्त्र का वितरण किया गया। साथ है बच्चों के बीच समोसे और मिठाई भी बांटे गए।

अभियान का दूसरा चरण कैंपस के समीप आर आई टी थाना मैदानमें आयोजित किया गया, जहां जहां भी 200 से अधिक परिवारों को वस्त्र देकर सहायता प्रदान की गई । यह पहल एनएसएस की सामाजिक सेवा और महत्वपूर्ण जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।एनएसएस इकाई ने इस अभियान के दौरान यह संदेश दिया कि समाज सेवा के साथ जागरूकता फैलाना, देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। भविष्य में भी इस तरह के अभियानों के आयोजन की योजना बनाई गई है, जिससे समाज के अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंच सके। इस तरह के कार्यक्रम NSS द्वारा साल में दो बार किए जाते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More