जमशेदपुर 21 जुलाई 2025
करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली एवं एनएसएस समन्वयक साजिद परवेज के निर्देशन में किया गया, जिनके मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ रक्तदान में भाग लिया।

READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : सावन मिलन में झूमा नारी सशक्तिकरण का उल्लास
स्वयंसेवकों – जयकृष्ण, रेहान, सूरज, निलेश, किसान, ऋषिराज, विजय, ज़ैद, सुशांत, आशीष, शाहिद, देव, बेबी ,शाहबाज, आयशा, और प्रकाश – ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया, जो समाज सेवा और मानवीय करुणा का एक प्रेरक उदाहरण है। इन सभी को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एन. त्रिपाठी, कला एवं समाजशास्त्र संकाय प्रभारी डॉ. अनवर शहाब, और प्रो. जाहिद परवेज उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने स्वयंसेवकों को उत्साहित किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि NSS के माध्यम से युवा पीढ़ी समाज की सेवा में अहम भूमिका निभा रही है।
READ MORE : JAMSHEDPUR NEWS : सावन मिलन में झूमा नारी सशक्तिकरण का उल्लास
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक कर्तव्य नहीं, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, और एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस कार्य से कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। शिविर में वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक स्वर्णा शशि की भूमिका भी सराहनीय रही, जिन्होंने सहयोग और समन्वय में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जमशेदपुर ब्लड बैंक की विशेषज्ञ टीम ने रक्त संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया। अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एनएसएस इकाई भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी, जिससे छात्र केवल अकादमिक ही नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों के स्तर पर भी सशक्त बनें।