जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद की नामांकन प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी। 19 मई तक नामांकन किया जा सकेगा और 21 मईके शाम 7:00 बजे तक नाम वापसी होगी।
चुनाव कमेटी के संयोजक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू एवं सह-संयोजक सरदार सुखविंदर सिंह राजू ने इस आशय का नोटिस नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है.
गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार प्रधान पद का चुनाव 3 साल का कार्यकाल (2022- 2025) तक के लिए होना है. जिनका नाम मतदाता सूची में है और जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है. जिसकी आस्था 10 गुरु साहिबान एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में है और जिसने अमृत पान कर रखा है. वह 10 प्रस्तावको के हस्ताक्षर के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है. इसके साथ ही उम्मीदवार को एक हलफनामा भी देना होगा कि 3 साल कार्यकाल पूरा होते ही उसकी कमेटी स्वतः भंग हो जाएगी तथा 15 दिन पहले कमेटी बैठक और एजीएम में चुनाव संयोजक वह चुन लेगा। जो चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाएगा। हलफनामा में भी बतौर गवाही दस लोगों के नाम और उनके हस्ताक्षर युक्त होगा।
गुरदीप सिंह पप्पू एवं सुखविंदर सिंह राजू के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही अनुमंडल अधिकारी से मिलकर चुनाव तिथि तय करने का आग्रह करेंगे।
Comments are closed.