Jamshedpur News:खबर का असर–हो गई सफाई, कुछ लोग रोजाना कचरा उठाव में नहीं देते सहयोग जिससे होती है सबको परेशानी
जमशेदपुर.
बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क की खबर का असर हुआ है.बिष्टुपुर बीएस एस पार्क प्लाजा के पीछे वाली गली में लगे कचरे के अंबार पर रविवार को बनाई गई खबर का असर हुआ है.टाटा स्टील यूआईसीएल(जुस्को) ने मामले का संज्ञान लेकर गली की सफाई करवाई है.हालांकि वहां बड़ी मात्रा में जमा सीमेंट की सफाई फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन टाटा स्टील यूआईसीएल(जुस्को) के काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की तरफ से बताया गया है कि जल्द ही उसकी भी सफाई करवा दी जाएगी.साथ ही यहां यह बात सामने आई है कि कुछ लोगों की वजह से सबको दिक्कत होती है.कचरा उठाव की गाड़ी रोजाना आती है, जिसको ज्यादातर लोग सहयोग करते हैं, पर कुछ लोग या संस्थान नहीं करते.लोगों ने प्रशासन से अपील है कि इस मुद्दे पर पूरे शहर में एक अभियान चलाकर स्वच्छता में सहयोग करनेवालों को ईनाम और असहयोग करनेवालों पर जुर्माना लगे. जुर्माने से पहले जागरूकता अभियान चलाया जाए…एक बढ़िया सिस्टम विकसित कर बेहतर माहौल बनाया जाए.बता दें कि कल लोगों की शिकायत पर बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क के प्रतिनिधि ने स्पाॅट पर जाकर खबर बनाई थी जिसमें बताया गया था कि कैसे पूरी गली में कचरे का अंबार लग गया है,लेकिन कोई सुधि नहीं ले रहा है.
वहीं गली की सफाई होने पर व्यवसायियों ने फिलहाल राहत की सांस ली है.
Comments are closed.