JAMSHEDPUR NEWS :भारतीय नौसेना की दक्षता समन्वय और वीरता को दर्शाता है नौसेना दिवस

34

जमशेदपुर।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के बैनर तले शहीद स्मारक गोलमुरी में संगठन की तरफ से बुधवार को नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया एवं नेवी जयप्रकाश द्वारा संगठन गीत प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद नौसेना दिवस पर विषय प्रवेश कराते हुए पूर्व नौसैनिक सुखविंदर सिंह ने 1971 के युद्ध के विजय की नींव में नेवी की अचूक रणनीति और अपूर्व पराक्रम को विस्तार से बताया.पूर्व नौसैनिक राजेश कुमार पांडे, नवेंद्र गांगुली, शशिभूषण सिंह ने भी अपने विचार साझा किये. पेटी ऑफिसर जयप्रकाश ने युद्ध के दौरान आइएनएस वीर निफ्ट और निर्घट के साथ राजपूत और अक्षय जैसे जहाजों और उनकी तकनीकी विशेषताओं का भी जिक्र किया.मुख्य अतिथि ने मां भारती को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह शौर्यमय दिन हम सभी को सदैव याद रखना चाहिए. इसके बाद 1971 के युद्ध में आइएनएस खुकरी के 176 नौसैनिकों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. खुकरी के कमान अधिकारी कैप्टन महेंद्रनाथ मुल्ला के त्याग समर्पण और नौसैनिक मूल्यों को भी याद किया गया.नौसेना दिवस पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ संगठन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी नौसैनिक साथियों के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया गया। दीपक शर्मा ने कहा कि सेना के रहते बॉर्डर के अंदर किसी भी दुश्मन की कोई भी चाल सफल नहीं हो सकती। आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा उन रणवीरों के शौर्य और शहादत को याद किया गया।जीत की खुशी में पीएसएसपी सदस्यों ने मिठाई बांटी।इसी ऐतिहासिक शौर्य गाथा के उपलक्ष्य में हर वर्ष नौसेना दिवस मनाया जाता है।कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवेन्दु गांगुली ने किया।समारोह में तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त सैनिक, मातृशक्ति एवं सुभाष बाल सेना की सहभागिता रही. कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष विनय यादव,महामंत्री जितेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश, विजय जी, विजय कुमार,किशोर कुमार,दया भूषण,धनंज कुमार सिन्हा, हरि शंकर पाण्डेय,केशव कुमार वर्मा,दीपक शर्मा, एनके गांगुली,कमलेश कुमार ,
नीरज कुमार,गौतम जायसवाल,जे पी स्वर्णकार, मनजीत सिंह, बिरेश प्रसाद मोहन भारती,मुकेश कुमार सिंह सहित 45 से अधिक पूर्व सैनिक सपरिवार उपस्थित रहे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More