जमशेदपुर:समाजसेवी रवि जायसवाल ने आज गुरुनानक जयंती पर साकची गुरूद्वारा में माथा टेका और मानवसेवा का आशीर्वाद मांगा.इस अवसर पर उन्होंने गुरु पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी के उपदेश और जीवनशैली पूरी तरह से मानवसेवा को समर्पित है.वे बोले बाबाजी की बहुमुखी प्रतिभा,आध्यात्मिक चिंतन और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
रवि ने कहा कि गुरूनानक देव जी की प्रेरणा से ही कोरोनाकाल में गुरूद्वारों के दानपेटियां और लंगर जनहित के लिए जरुरतमंदों में बांट दिए गए.वे बोले विश्व में जहां भी गुरूद्वारों का निर्माण हुआ है वह मानवसेवा को आधार बनाकर गुरुनानक देव जी के सिद्धांतों पर आधारित है ताकि जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके.उन्होने कहा कि हमें सिक्खों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि यही एक कौम है जिसने कोरोनाकाल में सबसे पहले लोगों को देश-विदेश में लंगर बांटा और मानवसेवा की प्रेरणा दी.
Comments are closed.