Jamshedpur News::नाम्या फाउंडेशन ने।विशेष निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
चाकुलिया के पुराना बाजार धर्मशाला में पूर्र्व विधायक कुणाल षडंगी की पहल पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन, अग्रसेन स्मृति भवन और एएसजी अस्पताल, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशेष निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन।
जमशेदपुर।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन, अग्रसेन स्मृति भवन और एएसजी अस्पताल, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में मेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार को चाकुलिया में किया गया। डॉक्टरो की टीम ने 368 मरीजों की आँखों की जाँच कर मुफ्त दवाइयाँ दी गई।
इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए कुणाल ने कहा कि पिछले 22 जून को आयोजित चिकित्सा जाँच शिविर मे उमडी भीड को देखते हुए आज यह विशेष शिविर लगाया गया। जाँच के क्रम में कई गंभीर मरीज मिले हैं जिनकी चिकित्सिय व्यवस्था करवाई जाएगी।
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की आँखो की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन निःशुल्क कराया जाएगा। शिविर में जरूरतमंदों को दवा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया।
इस मौके पर भरत पात्र, लखिंदर कपाट, बापी राय, रवि तिवारी, गंगा दास, सुरज कुमार, जोगिंदर सिंह, राजेश नमाता, मोहीत दास, कमल लोचन बेरा, बापी पाणी, विकास मिश्रा, बिदुत महतो, सहदेव गोप, सोमवारी सोरेन, जगदीश महाली, आलोक लोधा, विकाश लोधा , गंगा नारायण दास, विकास लोधा, आनंद सक्सेरिया, विवेक लोधा, विक्रम सिंह, निर्मल कुमार समेत सैकडों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.