Jamshedpur News:राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रौशन सिंह के बलिदान को नमन ने किया याद
तीनों बलिदानियों ने भारत माता की आन -बान- शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : धनुर्धर त्रिपाठी
तीनों बलिदानियों ने भारत माता की आन -बान- शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : धनुर्धर त्रिपाठ
नमन है ऐसी माताओं व पिताओं को जिन्होंने राष्ट्र को ऐसे रत्न सुपुर्द किये : रामकेवल मिश्रा
# रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रौशन सिंह के बलिदान का राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा : स्वाति मित्रा
# अशफाक, रोशन व बिस्मिल के बलिदान दिवस पर नमन ने दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रौशन सिंह को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी जिसके चलते आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश को आजादी दिलाने के लिए इन तीनों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था. शहर की अग्रणी संस्था नमन ने प्रत्येक वर्ष की भांति महिलाओं, युवाओं एवं कई गणमान्यों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर धनुर्धर त्रिपाठी ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह ने भारत माता की आन बान शान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया. स्वाधीनता आन्दोलन में इन महान बलिदानियों का योगदान सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाएगा।
इस मौके पर रामकेवल मिश्रा ने कहा कि इन महान बलिदानियों के बलिदान की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। नमन है ऐसे माता पिता को जिन्होंने राष्ट्र को ऐसे रत्न सुपुर्द किये।
इस मौके पर स्वाति मित्रा ने कहा देश की आजादी के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है, जिनका आभार व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द काफी नहीं हो सकता लेकिन उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखकर हम कड़ी मेहनत से हासिल की गई आजादी का सम्मान जरूर कर सकते हैं। भारत को आजादी दिलाने के लिए राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था. यह राष्ट्र उनके बलिदान का सदैव ॠणी रहेगा।
इस कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमिला शर्मा, अनीता सिंह, ममता पुष्टि, नीतू दुबे, आभा वर्मा, रीता लोहार, रेणु सिंह, सुष्मिता शर्मा, राधिका देवी, परमजीत कौर, सुरेन्द्र शर्मा, कैलाश झा, मनोज मिश्रा, महेश मिश्रा, अमरीक सिंह सहित कई युवाओं ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Comments are closed.