JAMSHEDPUR NEWS :सांसद बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा के कई मंडल क्षेत्रों का किया सघन दौरा

सांसद बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा के कई मंडल क्षेत्रों का किया सघन दौरा, लोगों को मोदी सरकार और जमशेदपुर की उपलब्धि पर किया जागरूक, इंडी गठबंधन को बताया नेतृत्वहीन गठबंधन, कहा- जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता को मोदी की गारंटी पर है विश्वास, तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार।

20

जमशेदपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद सह एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। सोमवार को सांसद बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत कई मंडल क्षेत्रों का सघन दौरा कर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। अभियान में आजसू के प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मुख्यरूप से शामिल हुए। बिद्युत महतो ने जुगसलाई, घोड़ाबांधा, परसुडीह, गोविंदपुर में मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा-आजसू कार्यकर्ताओं के संग जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा-एनडीए प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद और समर्थन मांगा। इस दौरान बिद्युत महतो ने जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत जुगसलाई बाजार, मेन रोड, चौक बाजार, स्टेशन रोड, गौशाला नाला रोड, एम ई स्कूल, नया बाजार रोड, गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदरा, यशोदानगर, गोविंदपुर हॉल्ट, गोविंदपुर बाजार, तीन तल्ला, चांदनी चौक एवं घोड़ाबांधा क्षेत्र अंतर्गत खरंगाझार, राधिकानगर, घोड़ाबांधा, मनपीटा, हुरलुंग, प्रकाश नगर समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। अभियान के क्रम में कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बिद्युत महतो जिंदाबाद एवं अबकी बार 400 पार जैसे नारों के संग लोगों से संवाद किया और उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार एवं सांसद बिद्युत महतो के उल्लेखनीय विकास कार्यों एवं प्रयासों पर पत्रक भेंटकर उन्हें जागरूक किया।

सांसद बिद्युत महतो ने लोगों से 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और ईवीएम क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर भाजपा को समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने बारीगोड़ा (एल सी 138)और गोविंदपुर(एल सी 137) के आरओबी, सालगाझुड़ी के पास रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु शिलान्यास कार्य समेत अन्य प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार जमशेदपुर के समुचित विकास को लेकर हमेशा से कटिबद्ध रही है। जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में दशकों पुरानी मांग रेलवे ओवरब्रिज भाजपा सरकार के प्रयास स्वरूप पूरा हुआ।

बिद्युत महतो ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक कांग्रेस सरकार का मॉडल है और एक तरफ भाजपा सरकार का मॉडल। कांग्रेस के पांच-छह दशक के काम और नरेंद्र मोदी सरकार के दस साल के काम उनके 60 साल के कार्यों पर भारी है। श्री महतो ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के आधे से अधिक नेता बेल पर हैं या तो जेल में हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन नेतृत्वहीन गठबंधन है, जिसमें अब तक कोई नेतृत्वकर्ता तय नही हुआ है। जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता ऐसे नेतृत्वहीन गठबंधन पर कभी भरोसा नही करेगी और फिर से एक बार मोदी की गारंटी पर मुहर लगाकर देश में मजबूत, सशक्त नेतृत्व वाली मोदी सरकार बनाएगी।

इस दौरान आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र राय, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन, घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष दीपक पॉल, परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदेव चट्टराज, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, हरेंद्र पांडेय, कमलेश सिंह, प्रकाश जोशी, नागेंद्र पांडेय, देवेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर दास, उपेंद्र चतरथ, सुंदर गुप्ता, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, रविंदर भाटिया, पिंटू सैनी, विवेक सिंह, विजय शर्मा, मनीष जोशी, विष्णु सोनकर, विकास सिंह, राजा सिंह, अनिकेत कुमार, जुगुनू वर्मा, मुन्ना सिंह, शिवजी प्रसाद, सुबोध शाही, संजय सिंह, श्याम यादव, उदय मिश्रा, अवधेश शाही, धनजी, राजू, मिथिलेश प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More