JAMSHEDPUR NEWS :कोलकाता में जुटे 3000 से अधिक कलाकार, मना संगीत और संस्कृति का नायाब जश्न

झारखंड का प्रतिनिधित्व मोनिका डे ने किया

0 149
AD POST

रांची/जमशेदपुर/कोलकाता
सर्वभारतीय संगीत-ओ-संस्कृति परिषद के प्रतिष्ठित 50वें वर्षगांठ समारोह का आयोजन विगत दिनों कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ. कार्यक्रम में कलाकारों की प्रतिभा का असाधारण प्रदर्शन देखने को मिला. यहां देश भर से 3,000 से अधिक कलाकार संगीत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए.

झारखंड का प्रतिनिधित्व किया नृत्यशाला डांस अकादमी, रांची की प्रोपराइटर मोनिका डे ने. वह अपनी शिष्याओं- अमोलिका, देव्यांशी, रितिका, सिमरन, शिविका और ऋषिका के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं. डे ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी भागीदारी को बेहद गर्व और सम्मान का क्षण बताया गया.

AD POST

आयोजकों तथा गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोनिका डे ने कहाः यह अनुभव उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक रहेगा. इस कार्यक्रम ने न केवल भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य शैलियों की समृद्ध विविधता को उजागर किया, बल्कि राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिदृश्य में झारखंड की बढ़ती उपस्थिति को भी मजबूत किया.

गौरतलब है कि कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक साथ चार सौ से अधिक कथक नर्तकों ने शानदार प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में कथक प्रस्तुति के इलावा 200 नर्तकों ने एक साथ भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी, 1100 गायकों ने एक साथ शास्त्रीय संगीत का गायन किया, 501 कवियों ने कविता पाठ किये, 1000 चित्रकारों ने चित्रकला की प्रस्तुति की तथा तीन सौ से अधिक नर्तकों ने रचनात्मक नृत्यों की प्रस्तुति कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

06:06