JAMSHEDPUR NEWS :सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…. जैसे भजनों की रसधार में झूमे श्रद्धालु

आदित्यपुर में श्याम भटली परिवार का कीर्तन महोत्सव आयोजित

53

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार जमशेदपुर द्वारा आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान स्थित स्काई रेजिडेंसी में आयोजित बाबा श्याम के कीर्तन महोत्सव में देर रात तक श्रद्धालुगण झूमते रहे। इस कीर्तन के यजमान क्रमशः सूरज भदानी, मनीष सिंघानिया, राहुल अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल, दैविक गुप्ता और तरुण डोकानिया सह पत्नी शामिल होकर पूजा की। पंडित रामजी पारिक ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया था। ज्योत प्रज्जवलित होने के बाद श्री गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। आमंत्रित कलाकारों में बन्टी चंगील, मोनी शर्मा, रोहित गुलाटी और प्रेरणा शर्मा ने कीर्तन में अपनी सुमधुर प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। मौके पर भजन गायकों ने बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…. काली कमली वाला मेरा यार हैं…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। कीर्त्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। कार्यक्रम में गगन रुस्तगी, सुधीर अग्रवाल, ललित डाँगा, संदीप बजाज, प्रवीण भालोटिया, आशीष अग्रवाल, पंकज छावछरिया, बिमल अग्रवाल, मनोज पुरिया, अभिषेक अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मदन अग्रवाल, महेश सिंघानिया, मनोज पलसानिया, बिस्सू नरेडी, नरेश अग्रवाल, बसंत हरलालका, देवासिस चौधरी, धीरज चौधरी, मनोज खेमका, गोविंद देबुका, विजय सोंथालिया, सुनील छापोलिया, प्रदीप गुप्ता सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए। महिला सदस्यों में पायल रुस्तगी, उमा डाँगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, नेहा अग्रवाल, नेहा चौधरी, आकांक्षा गुप्ता, प्रीति डोकानिया, स्नेहा गुप्ता, रेनू बजाज, सोनी पोद्दार, रितिका चौधरी और पूनम खेमका की विशेष उपस्थिति रही। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More