जमशेदपुर (घाटशिला)
पूर्वी सिंहभूम जिले के मउभण्डार बाजार स्थित मोबाइल दुकान ‘निदा कम्युनिकेशन’ में बीते 11 जून को हुई लाखों की चोरी की गुत्थी को घाटशिला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 45 मोबाइल फोन, 33 चार्जर, एक हेडफोन और ₹25,000 नगद बरामद किए हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, 11 जून की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के स्मार्टफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली। साथ ही गल्ले में रखे ₹50,000 नगद भी ले उड़े। इस मामले में दुकान संचालक परवेज़ हुसैन ने मउभण्डार ओपी में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और मोबाइल ट्रैकिंग से पता चला कि चोरी गए फोनों का उपयोग बिहार के पूर्णिया जिले में किया जा रहा है।
इसके बाद पुलिस टीम को पूर्णिया भेजा गया। स्थानीय पुलिस की सहायता से वहां बहालुल (19 वर्ष) और मोहम्मद शकलेन नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल की और उनकी निशानदेही पर 45 मोबाइल, 33 चार्जर, एक हेडफोन और ₹25,000 नकद बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि बाकी बचे मोबाइल फोन और नकदी या तो खपा दिए गए हैं या अभी किसी के पास छिपा कर रखे गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पूर्वी सिंहभूम लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि चोरी में और कौन-कौन शामिल था। इस कार्रवाई को घाटशिला पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को चोरी के मोबाइल या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।