जमशेदपुर।

पोटका प्रखंड में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत कार्यों को लेकर विधायक संजीव सरदार लगातार सक्रिय हैं। सोमवार को लगातार दूसरे दिन उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से बोरडीह, नारदा, चिरुगोड़ा, ढेंगाम, जानमडीह, टांगरायन, लुपुंग सहित विभिन्न प्रभावित गांवों के 50 से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच तिरपाल का वितरण किया।
विधायक ने दिए निर्देश — शीघ्र हो नुकसान का आकलन, जल्द मिले मुआवजा
मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मूसलधार बारिश के बाद आई बाढ़ से क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, उन्हें राहत शिविर में रखकर सभी जरूरी सुविधाएं — जैसे भोजन, वस्त्र और चिकित्सा — उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अंचल और प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों को नुकसान का आकलन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।
टाटा स्टील के सहयोग से जल्द मिलेगा कच्चा राशन व मच्छरदानी
विधायक सरदार ने यह भी बताया कि टाटा स्टील का सहयोग राहत कार्यों में लिया जा रहा है और बहुत जल्द बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच कच्चा राशन और मच्छरदानी का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Indian Railways IRCTC : रेल यात्री किराया 1 जुलाई 2025 से बढ़ेगा
स्थानिय प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही सक्रिय उपस्थिति, ग्रामस्तर पर राहत कार्य में जुटे सभी ने निभाई अहम भूमिका
इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर शिवशंकर काण्डेययांग, आंजिकय बिरुआ, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया असीत सरदार, झामुमो नेता सुनील महतो, हितेश भगत, मनोरंजन सरदार समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित थे, जो राहत वितरण कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।