जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शनिवार को टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक आर.के. सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं पर चर्चा की। एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में हुए मुलाकात में विधायक पूर्णिमा साहू ने बर्मामाइंस समेत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की।
मुलाकात के दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि बर्मामाइंस क्षेत्र में सड़कों की बदहाली, बढ़ता धूल-प्रदूषण, अपर्याप्त स्ट्रीट लाइट और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सड़कों की निरंतर रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई कराई जाए और नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए, जिससे धूल–प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके। उन्होंने बर्मामाइंस से स्टेशन जाने वाले रास्ते समेत सभी प्रमुख मार्गों और बस्ती क्षेत्रों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कंपनी के पार्किंग स्थलों पर आवश्यक संसाधनों से युक्त सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती करने की बात कही।
विधायक पूर्णिमा साहू ने टूटी हुई सड़कों, कमजोर आधारभूत संरचनाओं की मरम्मत की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के क्वार्टरों और डिसमेंटलिंग के कारण बस्तियों के आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाए। इसके साथ ही, पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा विभिन्न बस्ती क्षेत्रों में बिजली और पानी के कनेक्शन देने में हो रही देरी पर भी आपत्ति जताई और इसे शीघ्र दूर करने की मांग की।
वहीं, टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम आर.के. सिंह ने आश्वस्त किया कि वे संबंधित अधिकारियों से शीघ्र बातचीत कर इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

