जमशेदपुर। शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने मंगलवार को लूपूँगडीह विद्यालय ( सबर बस्ती ) के आदिम जनजाति सबर परिवार 27
भूमिज जनजाति परिवार – 28
संथाल जनजाति परिवार 3
लोहारपरिवार 4
महतो परिवार 2में कम्बल वितरण का किया गया । इस अवसर पर ज़रूरतमंद लोगों को संस्था ने कम्बल उपलब्ध कराया गया । बता दें कि विगत कुछ समय से जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा अलग अलग जगहों पर कम्बल वितरण का आयोजन रखा गया है । संस्था के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम सहयोगकर्ता मोहन ठाकुर ( मानगो ) अमर कुमार झा ( सोनारी ) रंजीत झा ( बागबेड़ा ) नरेन्द्र कुमार गुप्ता के सहयोग से सम्भव हो सका है । परिषद अपने सहयोगकर्ता को इस पुनीत सामाजिक कार्य में सहयोग़ के लिए आभार व्यक्त करता है । कम्बल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिशिर कुमार झा , सुजीत कुमार झा , पंकज रॉय , शिव चन्द्र झा ,गोपालजी चौधरी , राजेन्द्र कर्ण , चन्द्रभाल झा सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान रहा ।
Comments are closed.