Jamshedpur News :मंंत्री बन्ना गुप्ता का महिला से अश्लील वीडियो चैट वायरल, मंत्री ने बताया साजिश, कहा एडीटेड वीडियो है

2,127

जमशेदपुर। झारखण्ड

रविवार की शाम से जमशेदपुर (पश्चिम) के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री का video वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी महिला से आपत्तिजनक बात कर रहे हैं।हालांकि बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क इस video की सत्यता का दावा नहीं करता है। वही video वायरल होने के बाद राजनीतिक गालियारों में यह चर्चा का विषय बन गया है।

19 सेकेंड का है Video
——————————

इस 19 सेकेंड के Video में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हाफ गंजी में बैठे दिख रहे हैं। कुर्सी में बैठकर शायद लैपटॉप या कम्प्यूटर से ऑनलाइन में किसी महिला से बात कर रहे हैं। इस प्रकार की बाते हो रही हैं जिसे लिखा नही जा सकता है।

*सांसद निशिकांत दुबे ने video के साथ किया ट्वीट*
—————

वहीं इस video के साथ भाजपा के गोड्डा के सांसद डाॅ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते कहा है कि यह कांग्रेस के लिए डूब मरने की बात है।उन्होंने कहा कि यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है।महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है। वही सासंद के ट्वीट के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है ।

*विधायक सरयू राय ने भी tweet कर कहा यह तो झांकी है*

————

वही जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने भी अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि यह तो बस एक झांकी है, पूरा पिक्चर बाक़ी है. इस एक एपिसोड के बाद क़तार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते। *

मंत्री बन्ना ने कहा कि छवि को खराब करने के लिए एडिटिंग किया गया है Video में*

———–

इस सबंध में मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से एक रिलीज जारी कर कहा गया है कि

आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है. जल्द ही इस मामले में पुलिस जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More