जमशेदपुर। जुगसलाई तापाड़िया कंपाउंड स्थित अलंकार इन्कलेव में श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 121वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात 1 बजे तक चलते रहा। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। नेहा-प्रवीण भालाटिया ने पूजा की और रामजी पारिक ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। कमला-हरिराम भालोटिया परिवार द्धारा आयोजित मासिक कीर्त्तन महोत्सव में आमंत्रित कलाकार दिल्ली से आयी सीमा सोलंकी समेत स्थानीय भजन गायक महाबीर अग्रवाल, नीरज जालान, प्रीति शर्मा, सुमित्रा बनर्जी, रूबी रविन्द्र और बंटी चांगिल द्वारा बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा कर रात भर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
मौके पर भजन गायकों ने सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, खाटू ना आऊँ तो जी घबराता है…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…., नीला मनै श्याम से मिला दें…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, काली कमली वाला मेरा यार हैं…. आदि भजनों की प्रस्तुति दी।मासिक कीर्त्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश पसारी, महेश सिघानिया, रामेश्वर भालोटिया, मुरारी अग्रवाल, ललित डांगा, नरेश अग्रवाल, मनीष सिंघानिया, नवीन पसारी, बनील जालान, संगीता मित्तल, विनिता नरेड़ी, उमा डांगा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.