Jamshedpur News :गदरा गोविंदपुर सड़क नव निर्माण एवं रिवेट कॉलोनी मानगो बिना जलापूर्ति के जलापूर्ति बिल माफ करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन
जमशेदपुर ।
प्राउटिस्ट यूनिवर्सल जमशेदपुर की गदरा गोविंदपुर सड़क नव निर्माण एवं रिवेट कॉलोनी मानगो
बिना जलापूर्ति के जलापूर्ति बिल माफ करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि गदरा गोविंदपुर रोड जो रेलवे लाइन के बगल से गुजरती है।
काफी दिनों से जर्जर हालत में है उस रोड पर चल पाना मुश्किल है,
आए दिन लोग मोटरसाइकिल से गिर जाते हैं
उपायुक्त महोदया से उक्त सड़क के नव -निर्माण करने के लिए मांग की गई है ।
पढ़े इसे भी Jamshedpur Today News :एनटीटीएफ के छात्रों का प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन,संस्थान गौरवान्वित
मानगो वार्ड नंबर 9 रोड नंबर 5 एमजीएम थाना रिवेट कॉलोनी एमजीएम मानगो अधिसूचित क्षेत्र
समिति के क्षेत्र में पिछले लगभग 2 सालों से पानी नियमित जलापूर्ति तो नहीं हो रहा परंतु बिल
प्रत्येक महीना समय पर आ जाता है उपायुक्त महोदया से बिना जल आपूर्ति सप्लाई के प्रत्येक
महीना बिल जनरेट कर उपभोक्ता को बिल भेजा जा रहा है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है और
उस क्षेत्र में रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोग ज्यादा रहते हैं जो कि काफी परेशान है इसलिए
उपायुक्त महोदया से जलापूर्ति की नियमित व्यवस्था करने एवं जलापूर्ति बिल को माफ करने की
मांग की गई है ।ज्ञापन देने वाले लाल बिहारी आनंद, राकेश कुमार लक्ष्मण प्रसाद ,गणेश प्रसाद तथा
अन्य लोगों ने भी भाग लिया
Comments are closed.