जमशेदपुर। खडंगाझार संजय नगर में लगभग नौ परिवार ऐसे है जिनके घर मे पानी का कनेक्शन नही है। आसपास के चापाकल का भी जलस्तर नीचे चल जाने के कारण इन 9 परिवारों के बीच पानी की विकट समस्या उत्पन हो गई है। जनहित से जुड़ी इस पानी की समस्या को देखते हुए झारखंड युवा मोर्चा के नगर सचिव बिनीत जायसवाल के नेतृव में गुरूवार को खड़ंगझार स्थित टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) के ब्रांच कार्यालय में एक मांग पत्र सौंपकर नया कनेक्शन देने की मांग की गयी। झायुमो नेता जायसवाल ने बताया कि खडंगाझार पानी टंकी से खडंगाझार, राधिकनगर, बारीनगर के साथ पूरे घोड़ाबंधा क्षेत्र में जलापूर्ति होती है। वर्षाे से लंबित वंचित हज़ारो परिवार को नया कनेक्शन देने के लिए जुस्को कार्यलय में एक आवेदन पत्र दिया गया हैं। पत्र के माध्यम से जुस्को प्रबंधन को दस दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर दस दिनों में नया कनेक्शन नही दिया गया तो मजबुरन ग्राम वासी स्वयं अपना नया कनेक्शन कर लेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जुस्को प्रबंधन की होगी। प्रतिनिधि मंडल में सुकुमार सरदार, बंटी वर्मा, विकास सोनी, अभिषेक सिंह, चिन्ना महतो, सुमित्रा महतो, रीना कर्मकार, जयचन्द महतो आदि उपस्थित थे।
