जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, टाटानगर अचीवर्स शाखा द्धारा अपने सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास स्थित राज्य सम्पोषित $2 उच्च विद्यालय में “स्थायी अमृतधारा” का शुभारंभ किया गया। इस पहल का औपचारिक उद्घाटन शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया। जिन्होंने अमृतधारा सुविधा को स्कूल के बच्चों को समर्पित किया। अपने संबोधन में उन्होंने प्रभावशाली सामाजिक पहलों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए शाखा की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की। यह वाटर कूलर एक शुभचिंतक समाजसेवी डिमना चौक द्वारा प्रायोजित था। शुभारंभ समारोह में शाखा सचिव विजय सोनी, शाखा कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, पूर्व अध्यक्ष सीए रवि गुप्ता, अमृतधारा संयोजक सीए उमंग अग्रवाल और संगठन के कई अन्य प्रतिष्ठित सदस्य और समर्पित स्वयंसेवक उपस्थित थे।
